लॉस एंजेलिस, सात फरवरी (भाषा) बीते साल के ऑस्कर पुरस्कार विजेता एलीसन जेनी, सैम रॉकवैल, गैरी ओल्डमैन और फ्रांसेस मैकडोरमैंड 2019 के समारोह में विजेताओं को पुरस्कार देंगे .
अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (एएमपीएएस) ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. पिछले साल के पुरस्कार विजेताओं एलीसन जेनी, सैम रॉकवैल, गैरी ओल्डमैन और फ्रांसेस मैकडोरमैंड ने खुद अपने अपने नामों का लिफाफा खोला था.
Oscar 2019: 'रोमा' और 'द फेवरिट' का ऑस्कर नॉमिनेशन में जलवा, यहां है- Complete List of Nominees
यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है जब यह कयास लगाए जा रहे थे कि अकादमी बीते साल के विजेताओं द्वारा मौजूदा पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार देने की परंपरा खत्म करने जा रही है.
VIDEO: बॉलीवुड सितारों पर बरसी कंगना रनौत, कहा- एक एक को एक्सपोज़ करुंगी, सबकी वाट लगा दूंगी